ब्रेन हेमरेज क्या होता है जानिए इसे बचने के उपाय

ब्रेन हेमरेज

ब्रेन हेमरेज (Brain Hemorrhage)

हम में से कई व्यक्तियों को ब्रेन स्ट्रोक के विभ्भिन प्रकारो के बारे में नहीं पता होता। इस ब्लॉग में आप जानेगे की ब्रेन हेमरेज कैसे होता है और उससे आप कैसे बचाव कर सकते है।

ब्रेन हेमरेज एक आम प्रकार का स्ट्रोक होता है जोकि हमारे मष्तिष्क में रक्त वाहिकाओं के फटने के कारण होता है यह बीमार आमतोर पर उच्च रक्त्चाप के रोगियों में देखि जाती है हेमरेज एवं अन्य स्ट्रोक के मामले महिलाओ के मुकाबले पुरुषो में जायदा पाए जाते है। यह बीमारी केवल बुजुर्ग व्यक्तियों को ही नहीं बल्कि युवा व्यक्तियों में भी आम बन गयी है।

बल्क- मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ अरविन्द नंदा बदलती हुई जीवनशैली को ब्रेन हेमरेज का प्रमुख कारण बताते है। उनके अनुसार बहुत से लोग ब्रेन हेमरेज के गंभीर परिणामो से अनजान है इसके साथ ही इलाज में लापरवाही ना करने की सलाह देते है इलाज में थोड़ी से देरी पैरालिसिस एवं मृत्यु का कारण बन सकती है।

ब्रेन हेमरेज कैसे होता है

यह बीमारी का मुख्य कारण हमारी दिमाग की नसों का फट जाना है जिसके कारण हमारे मस्तिष्क में रक्त्स्राव होता है। यह लीक हुआ रक्त हमारे दिमाग में अनचाहा प्रेशर बनता है और हमारे दिमाग में चोट का कारण बनता है अत्यधिक रक्त्स्राव के कारण हमारे मस्तिष्क में उपस्थित कोशिकाएं ऑक्सीजन से वंचित हो जाती हैं और एक-एक कर मरने लगती है केवल चंद सेकण्ड्स की ऑक्सीजन की कमी हमारे दिमाग को बड़ी क्षति पहुंचा सकती है।

ब्रेन हेमरेज के इलाज के लिए ड। अरविन्द नंदा इंटरवेंशनल रेडियोलोजी ट्रीटमेंट की सलाह देते है यह ट्रीटमेंट अन्य ट्रीटमेंट्स के मुकाबले कम जटिल होते है।

हमारे दिमाग की नस फटने के कई कारण हो सकते है उनमे से कुछ निचे दिए गए है।

  • दिमाग की नस फटने का सबसे प्रमुख कारण हैपेटेंशन और उच्च रक्त्चाप है
  • मोटापा और मधुमेह जैसी बीमारिया भी हेमरेज को न्योता देती है
  • ब्रेन अनुरिस्म यानिकि हमारे मस्तिष्क की रक्त वाहिकाओं का कमजोर हो जाना
  • धूम्रपान और शराब का अत्यधिक सेवन भी दिमाग की नसों के फटने में कारगर होता है
  • ब्रेन टूमओर और इन्फेक्शन भी दिमाग में रक्तस्राव कर सकता है।

निम्नलिखित उपायों का पालन कर आप ब्रेन हेमरेज से अपना बचाव कर सकते है
ड। अरविन्द नंदा के अनुसार आने वाले सर्दी के दिनों में ब्रेन हेमरेज का खतरा जायदा बना रहता है इसीलिए वह सर्दिओ में जायदा सावधानी बरतने और शरीर में पानी की कमी ना होने की सलाह देते है। कुछ अन्य सावधानिया एवं उपाय निचे दिए गए है |

  • सामान्य से अधिक वजन वाले वयक्ति अपना वजन घटाने की और ध्यान दे |
  • अपने ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल में लाये और स्ट्रेस को भी कम करने का प्रयास करे |
  • सर्दी के मौसम में पानी सम्पूर्ण मात्रा में पिए।
  • जीवनशैली में बदलाव ही वयक्ति को हर तरह की बिमारिओ से बचा सकता है
  • कोलेस्ट्रॉल लेवल और शुगर लेवल को बढ़ने ना दे
  • एक्सरसाइज और योग को अपनी दिनचर्या का भाग बनाये
  • दिल की बीमारी के मरीज़ इलाज में लापरवाही ना बरते

इंटरवेंशनल रेडियोलोजी द्वारा ब्रेन हेमरेज के उपाय के लिए आप ड। अरविन्द नंदा से संपर्क कर सकते है (for brain hemorrhage treatment consult with Dr. Arvind Nanda)